- Home
- /
- बीड : ट्रांसफार्मर विस्फोट से युवक...
बीड : ट्रांसफार्मर विस्फोट से युवक की मौके पर मौत
By - Bhaskar Hindi |15 March 2021 12:32 PM IST
बीड : ट्रांसफार्मर विस्फोट से युवक की मौके पर मौत
डिजिटल डेस्क, बीड । बीड तालुका में आहेर वडगांव में एक ट्रांसफार्मर में अचानक विस्फोट होने में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बीड तालुका में आहेरवड़गाँव के गणेश सुनील तावरे (20) जानवरों को पानी पिलाने के लिए कुएं पर गया था । बिजली न होने के कारण, वह ट्रांसफार्मर के पास गया और फ्यूज डालने की कोशिश करने लगा तभी अचानक ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रान्सफार्मर के विस्फोट की वजह से गणेश बुरी तरह से झुलस ह गया। ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। ट्रांसफार्मर का विस्फोट इतना भयंकर था कि आस-पास का स्थान और घास पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   15 March 2021 6:01 PM IST
Next Story