बीड: पी. एस कॉटन आइल उद्योग में शॉर्ट सर्किट से आग

Bead: Short-circuit fires in PS Cotton Isle Industry
बीड: पी. एस कॉटन आइल उद्योग में शॉर्ट सर्किट से आग
बीड: पी. एस कॉटन आइल उद्योग में शॉर्ट सर्किट से आग

डिजिटल डेस्क, बीड।  बीड तालुका के नामलगांव में पी. एस कॉटन आइल उद्योग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई । घटना में मशीनरी और अन्य निर्माण सामग्री  जलकर राख हो गई ।  घटना में लाखों का नुकसान होने का अंदेशा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार सुबह कॉटन आइल उद्योग में आग लगने से वहां के कर्मचारी दहशत में आ गए। कर्मचारियों ने कंपनी के मालिक  श्यामसुंदर चरखा और अजय घोडके को   घटना के बारे में जानकारी दी।  पता चला तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। गेवराई और बीड म्युनिसिपल फायर ब्रिगेड तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।   पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। मामले की जांच जारी है।

Created On :   24 April 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story