- Home
- /
- चुनाव के लिए रहो तैयार लेकिन प्रभाग...
चुनाव के लिए रहो तैयार लेकिन प्रभाग रचना कैसे करे सरकार?
डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी निगमायुक्त को एक निर्देश देकर मनपा के चुनाव के लिए प्रभाग रचना का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। किंतु प्रभाग रचना तीन सदस्यीय प्रणाली के तहत करना या चार सदस्यीय प्रणाली के तहत इस बाबत पत्र में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं देने के कारण मनपा का चुनाव विभाग फिलहाल संभ्रम में दिखाई दे रहा है। अमरावती मनपा के इससे पूर्व हुए चुनाव वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए चार सदस्यीय प्रणाली के तहत घोषित किए गए थे।
उसके बाद राज्य में सत्ता में आई आघाड़ी सरकार ने मुंबई छोड़ राज्य के सभी शेष मनपा के चुनाव तीन सदस्यीय प्रणाली के तहत करवाने के निर्देश दिए थे। जिसके आधार पर और राज्य चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार मनपा प्रशासन ने तीन सदस्यीय प्रणाली के तहत प्रभागरचना का प्रारूप बनाकर वह सरकार को भेजा था। जिस पर नागरिकों के आपत्ति व सुझाव लेकर प्रभागरचना का अंतिम प्रारूप भी घोषित किया। किंतु उसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सत्तारुढ शिंदे व फडणवीस सरकार ने आघाड़ी सरकार के तीन सदस्यीय प्रभाग रचना के निर्णय को रद्द करते हुए चार सदस्यीय प्रणाली के तहत चुनाव कराने के आदेश दिए थे। लेकिन शिंदे सरकार के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए तीन सदस्यीय प्रभाग रचना रद्द करने पर आपत्ति जताई थी। उसके बाद मनपा का चुनाव विभाग राज्य सरकार और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के इंतजार में लगा था। इसी बीच मंगलवार 22 नवंबर को राज्य के नगरविकास विभाग की उपसचिव प्रियंका कुलकर्णी ने जिस मनपा में चुनाव होना है वहां के आयुक्त को निर्देश दिए कि मुंबई मनपा अधिनियम 1888 व महाराष्ट्र मनपा अधिनियम 1949 में संदर्भीय अधिनियम के अनुसार संशोेधित की गई व्यवस्था के अनुसार अवधि खत्म हुए मनपा के आगामी आम चुनाव के लिए निकट की जनगणना के अनुसार प्रभागों की संख्या व रचना निश्चित करने के निर्देश दिए। किंतु सरकार ने यह निर्देश देते समय प्रभाग रचना तीन सदस्यीय रखना या चार इस बाबत कोई स्पष्ट निर्देश नहीं देने के कारण मनपा प्रशासन फिलहाल संभ्रम की स्थिति में दिखाई दे रहा है।
Created On :   23 Nov 2022 2:55 PM IST