- Home
- /
- मूल कर्तव्यों का हो पालन, छात्र...
मूल कर्तव्यों का हो पालन, छात्र बनें जिम्मेदार नागरिक एडीआर सेंटर भवन में संविधान की प्रस्तावना का हुआ वाचन
डिजिटल डेस्क, शहडोल। संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के तत्वाधान में एडीआर सेंटर भवन जिला न्यायालय परिसर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश प्रिवेन्द्र कुमार सेन, प्रीती साल्वे, रवीन्द्र कुमार धुर्वे, मधुसूदन जंघेल, अंजय कुमार सिंह, विजयश्री सूर्यवंशी, ऋषभ डोंनल सिंह सहित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल सहित जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल एड विधि महाविद्यालय शहडोल में विधिक साक्षरता तथा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इसमें जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निशा विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मूल कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यही मूल कर्तव्य हमें विवाद-विहीन समाज की ओर अग्रसर कर सकेंगे। उन्होंने विधि छात्रों से देश का जिम्मेदार नागरिक बनने एवं समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। शिविर में रजिस्ट्रार अशोक सराफ, महेन्द्र सराफ, प्रो. वीके खरे, डॉ. आनंद द्विवेदी, सीवी मिश्रा, अश्विनी मिश्रा सहित विधि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Created On :   27 Nov 2022 6:46 PM IST