- Home
- /
- गड़चिरोली की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ...
गड़चिरोली की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे ‘बापू’, ‘बाबा’, ‘वरद’, ‘उराडे’
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। बापू, बाबा, वरद, उराडे पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण इन्हें गड़चिरोली शहर समेत जिले में खुले आम घूमते देखा जा सकता है। आप कुछ और सोचें इसके पहले आपको बता दंे कि, ये लोग कोई इन्सान नहीं बल्कि वाहनों के फैन्सी नम्बर प्लेट हैं। गड़चिरोली जिले में फैन्सी नंबर प्लेट लगाना, स्टाइल में नंबर प्लेट लिखना आम बात हो गई है। नंबर प्लेट पर किसी भी तरह के प्रतीक या चिह्न लगाना नियमों के खिलाफ है। कार अथवा बाइक के नंबर प्लेट पर लिखे अंकों का आकार 2 इंच से कम नहीं होना चाहिये। इसके बावजूद युवकों के वाहनों पर स्टाइलिस्ट नंबर प्लेट लिखना फैशन बन गया है। इसके खिलाफ गड़चिरोली ट्राफिक पुलिस विभाग से मुहिम आरंभ कर स्टाइलिस्ट लिखे हुए नंबर प्लेट के वाहन धारकों पर कारवाई करने की मांग हो रही है।
शहर समेत जिले के अनेक मार्ग पर दोपहिया चालकों की स्टंटबाजी भी देखने को मिल रही है। तेज वाहन दौड़ाना तथा कर्कश हार्न बजाना आदि शहरी क्षेत्र में आम बात हो गई है। शहर की सड़कों पर युवकों द्वारा तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाए जा रहे हंै। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। किंतु स्टंटबाजी करते हुए दोपहिया चलाने वालों पर यातायात विभाग की ओर से कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। इससे ऐसे स्टंटबाजों पर लगाम कौन कसेगा, यह सवाल उठाया जा रहा है।
Created On :   4 May 2022 2:52 PM IST