पड़ोसी राज्यों से चोरी छिपे आ रहे प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व घटिया मावा

Banned gutkha secretly, pan masala and cheap mawa
पड़ोसी राज्यों से चोरी छिपे आ रहे प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व घटिया मावा
पड़ोसी राज्यों से चोरी छिपे आ रहे प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व घटिया मावा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अन्न व आैषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने  पहली ही बैठक में स्पष्ट कर दिया कि कृति दल की कृति (काम) दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी राज्यों से चोरी छिपे आ रहे प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व सुगंधित तंबाकू की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई करने को कहा। दीपावली के पहले घटिया मावा की बिक्री बढ़ जाती है। नागपुर में सुपारी का बड़ा कारोबार है आैर इस पर पैनी नजर रखने को भी कहा। रणनीति बनाकर काम करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे। मंत्री की चेतावनी के बाद अन्न व औषधि प्रशासन विभाग हरकत में आ गया। 

नागपुर सुपारी का बड़ा हब
घटिया खाद्य तेल, घटिया सुपारी, पड़ोसी राज्यों से चोरी-छिपे आने वाला प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाले के लिए नागपुर हमेशा सुर्खियों में रहता है। एफडीए समय-समय पर कार्रवाई करता है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक परिणाम सामने नहीं आ पाते। नागपुर सुपारी का बड़ा हब है। यहां हर दिन करोड़ों की सुपारी की खरीदी-बिक्री होती है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की सीमा सटी होने से चोरी-छिपे गुटखे का परिवहन होते ही रहता है। मंत्री डॉ. शिंगणे ने विशेष कृति दल की बैठक लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व सुगंधित तंबाकू की धरपकड़ के लिए गोपनीय जानकारी जुटाने को कहा। छापामार कार्रवाई कर ऐसे मामलों का पर्दाफाश किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सख्त कार्रवाई से ही ऐसे मामलों पर लगाम लग सकेगी। तभी जनता के स्वास्थ्य की देखभाल हो सकेगी। छोटी कार्रवाई या नरमी से काम नहीं चलेगा। त्योहारी मौसम में मिठाई की मांग बढ़ जाती है आैर इसके लिए मावा की काफी जरूरत होती है।

योजना बनाकर कार्रवाई करें
उन्होंने कहा कि घटिया मावा की धरपकड़ होनी चाहिए। बाहर से मावा नागपुर पहुंच रहा है। सुपारी कारोबार पर नजर रखी जाए। योजना बनाकर कार्रवाई की जाए, ताकि परिणाम सामने आ सके। कृति दल फिल्ड में घूमकर गोपनीय जानकारी जुटाएं। योजना बनाकर छापामार कार्रवाई करने से  ही प्रतिबंधित माल की घुसपैठ रोकी जा सकेगी।  बैठक में एफडीए के सह आयुक्त (अन्न) चंद्रकांत पवार, सह आयुक्त (आैषधि) महेश गाडेकर, सहायक आयुक्त (अन्न) मनोज तिवारी, आनंद महाजन, सहायक आयुक्त (आैषधि) पुष्पहास बल्लाल आदि उपस्थित थे।

कृति दल एक्शन लेगा 
मंत्री के आदेशों पर सख्ती से अमल किया जाएगा। कृति दल बनाया गया है। प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला, घटिया मावा की धरपकड़ होगी। घटिया सुपारी की खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई होगी। पड़ोसी राज्यों से आने वाले प्रतिबंधित माल पर विभाग की नजर है। घटिया मावा से लोगों के स्वास्थ्य पर परिणाम न हो, इसलिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कृति दल के परिणाम शीघ्र ही दिखाई देंगे।  - चंद्रकांत पवार, सह आयुक्त (अन्न) एफडीए नागपुर
 

Created On :   17 Oct 2020 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story