- Home
- /
- कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन की बैंक...
कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन की बैंक गारंटी जब्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) ने पर्यावरण संबंधी शर्तों का उल्लंघन करने पर महाजेनको के कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन (आैष्णिक विद्युत केंद्र) की 12 लाख की बैंक गारंटी जब्त कर ली। एमपीसीबी के प्रादेशिक अधिकारी अशोक करे ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। एसबीआई को कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन की 12 लाख रुपए की बैंक गारंटी जब्त करने को कहा गया है। 12 लाख की बैंक गारंटी जब्त कर नए सिरे से 24 लाख की बैंक गारंटी लेने को कहा गया है।
एमपीसीबी ने कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता से 7 दिनों के भीतर सहमति शर्तों के अनुपालन के लिए 24 लाख रुपए की बैंक गारंटी करने को कहा। इसमें विफल होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। एमपीसीबी ने पर्यावरण शर्तों का उल्लंघन होने पर यह कार्रवाई की है। प्रोजेक्ट व ऐश पॉन्ड को मंजूरी देते वक्त एमपीसीबी ने पर्यावरण की रक्षा संबंधी नियम-शर्तों का पालन करने को कहा था। एमपीसीबी ने पाया कि ऐश पॉन्ड (राख बांध) की नियमित चेकिंग, टेस्टिंग व ऑडिट नहीं हुआ। बांध फूटने के बाद निकली राख से प्रदूषण हुआ है।
Created On :   19 July 2022 1:36 PM IST