लोह यातायात के खिलाफ बंद , अहेरी व आलापल्ली में सन्नाटा

Bandh against iron traffic, silence in Aheri and Alapalli
लोह यातायात के खिलाफ बंद , अहेरी व आलापल्ली में सन्नाटा
लोह यातायात के खिलाफ बंद  लोह यातायात के खिलाफ बंद , अहेरी व आलापल्ली में सन्नाटा

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। जिले की एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी में कच्चे लोहे का उत्खनन कर इसकी यातायात चंद्रपुर जिले में की जा रही है। इस यातायात के कारण एटापल्ली समेत अहेरी, आलापल्ली और अन्य गांवों के नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोहे की यातायात को पूरी तरह बंद करने की मांग को लेकर सोमवार से यहां के व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बंद का आह्वान किया। बंद के पहले दिन अहेरी, आलापल्ली समेत बोरी में सभी दुकानें शत प्रतिशत बंद रखी गयी। इस दौरान अहेरी के उपविभागीय अधिकारी अंकित को एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के अनुसार, सुरजागढ़ की पहाड़ी से लोह का उत्खनन कर इसकी यातायात एटापल्ली से आलापल्ली होते हुए बोरी और आष्टी से चंद्रपुर जिले में हो रही है। इस यातायात के लिए सैकड़ों की संख्या में ट्रक लगाये गये हैं। ट्रकों की संख्या बढ़ने से अब सड़कों की हालत खराब होने लगी है। वहीं गर्मी के दिनों में धूल और बारिश के दिनों में सड़क पर कीचड़ निर्माण होने लगा है।

धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर होने लगा है। लोहे की यातायात के लिए 3 माह में बायपास सड़क का निर्माणकार्य करना, बायपास सड़क का निर्माण होने तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही ट्रकों की यातायात को अनुमति देना, सभी ट्रकों की यातायात अंडरलोड करना, एटापल्ली से आष्टी तक कि मुख्य सड़क का नवीनीकरण करना आदि मांगों को लेकर व्यापारी एसोसिएशन ने बेमियादी बंद का आह्वान किया है। बंद के पहले दिन सोमवार को अहेरी समेत आलापल्ली और बोरी शहर में पूरी तरह बंद रखा गया। सभी प्रकार की दुकानें सुबह से बंद रखी गयी। इस बीच व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आलापल्ली के मुख्य चौक में पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।  
 

Created On :   13 Sept 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story