पहला मैच बनारस तो दूसरा मैच फगवाडा पंजाब ने जीता

Banaras won the first match and Phagwara Punjab won the second match
पहला मैच बनारस तो दूसरा मैच फगवाडा पंजाब ने जीता
अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेण्ट पहला मैच बनारस तो दूसरा मैच फगवाडा पंजाब ने जीता

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना के नजरबाग छत्रशाल स्टेडियम में ०३ दिसम्बर से चल रहे अखिल भारतीय टूर्नामेण्ट में बुधवार को दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच ३९वीं बटालियन गोरखा रेंजीमेंट बनारस और बहराईच नेपाल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बनारस ने बहराईच नेपाल को ६-० से हराया और मैच को अपनी टीम के नाम किया। वहीं दूसरा मैच फगवाडा पंजाब और बडवानी के बीच रहा। जिसमें फगवाडा पंजाब ने बडवानी को ३-० से हरा दिया। पहले मैच में मुख्य अतिथि नगर पालिका पन्ना के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी व अध्यक्षता विनोद तिवारी एडवोकेट ने की। वहीं दूसरे मैच में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय रहीं व कार्यक्रम के अध्यक्ष हनुमंत प्रताप ङ्क्षसह रजऊ राजा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पन्ना की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, पार्षदगण अर्जुन कुशवाहा, वैभव थापक, रेहान मोहम्मद, ज्योति पाण्डेय, श्रीमती शांति सेन, श्रीमती संगीता शिवहरे, अप्पो मजूमदार, श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार, श्रीमती आशा जडिया, श्रीमती राजकुमार लोधी, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती राखी शर्मा, श्रीमती सुशीला महाजन, महेश गौड, संतोष साहू, योगेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश रैकवार, श्रीमती माधवी कुशवाहा उपस्थित रहे। वहीं पूर्व नपा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, भाजपा नेता विष्णु पाण्डेय, पूर्व खिलाडी सुरेन्द्र सिंह, सीताराम पटैरिया, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, रोनी जैम्स, सलीम खान वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी, मजीद अहमद, भानु प्रताप सिंह, रविन्द्र शुक्ला, मनोज केशरवानी, डब्लू धामी, अल्पेश शर्मा, दीपक शर्मा, सौरभ ओमरे, राजेन्द्र कुशवाहा, महेश साहू, शशांक वर्मा सहित लोकेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, उदयपाल सिंह कमताना, रवि पाण्डेय, अरविन्द महाजन, मोंटी शर्मा, रूपेश मोदी, गिरीश शर्मा, इशाक अली, के.पी. सिंह, सुभाष द्विवेदी, रविकांत मिश्रा, राजकुमार रिछारिया, लॉरेंस एट्स, लखन रैकवार, नीरज तिवारी, अरविंद साहू, प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मैच के कॉमेंटेटर इसाक खान, पहलवान सिंह व राजकुमार वर्मा रहे। मैच के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका अभिवादन व उत्साहवद्र्धन किया गया। वहीं विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेता विष्णु पाण्डेय ने खेल प्रेमियों व शहरवासियों से ग्राउण्ड में पहुुंचकर मैच का लुत्फ उठाने व खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन करने की अपील की है। 

Created On :   8 Dec 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story