‘बलून’ ने रोके ‘हार्ट’ के ऑपरेशन, जान संकट में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल से संलग्न सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गरीबों के लिए वरदान माना जाता है। पांच राज्यों के गरीब यहां उपचार के लिए आते हैं, लेकिन सुपर के सीवीटीएस विभाग में हार्ट मरीजों के बायपास ऑपरेशन के लिए आवश्यक बलून उपलब्ध नहीं होने से ऑपरेशन अटक गए हैं, जिसकी वजह से वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है।
निजी अस्पताल नहीं ले रहे दिलचस्पी : शहर के निजी अस्पताल महात्मा फुले जनआरोग्य अभियान योजना लागू कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। कुछ चुनिंदा अस्पताल में योजना है। ह्दय की बायपास सर्जरी करने वाले अस्पतालों ने योजना अंतर्गत मिलने वाली निधि कम होने से उक्त योजना को लागू करने से साफ मना कर दिया है। जिस कारण गरीबों को हार्ट के ऑपरेशन के लिए सुपर स्पेशालिटी बड़ा आधार बना है। सुपर में बड़े पैमाने पर हार्ट के ऑपरेशन हो रहे हैं, लेकिन पिछले डेढ़ माह से ऑपरेशन के लिए लगने वाला आईवीपी बलून की आपूर्ति रुकी है। 1 से 26 फरवरी 2023 तक 22 लोगों के ऑपरेशन महात्मा फुले जनआरोग्य योजना में मंजूर हुए हैं। उनकी निधि भी सुपर की तिजोरी में है, लेकिन सिर्फ 11 लोगों पर ऑपरेशन हुआ है। शेष 11 लोगों के ऑपरेशन नहीं होने से जान को खतरा निर्माण हो गया है।
10 बलून खरीदी के आदेश दिए हैं : सुपर के विशेषज्ञों का कहना है कि, अगर रोजाना कम से कम दो ऑपरेशन होंगे, तो वेटिंग लिस्ट कम होगी। इस संबंध में सुपर के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. भूषण महाजन ने कहा कि, बलून की कमी है। आपूर्ति नहीं हो रही है। नागपुर में ही नहीं, संपूर्ण राज्य में इसकी कमी है। फिलहाल दो बलून प्राप्त हुए हैं। जिस कारण ऑपरेशन शुरू हैं। डॉ. महाजन ने बताया कि, 10 बलून की खरीदी के आदेश दिए हैं।
Created On :   21 April 2023 12:19 PM IST