बालापुर के शिवसेना विधायक नितिन देशमुख के संपत्ति की जांच शुरू

Balapurs Shiv Sena MLA Nitin Deshmukhs property investigation begins
बालापुर के शिवसेना विधायक नितिन देशमुख के संपत्ति की जांच शुरू
अमरावती बालापुर के शिवसेना विधायक नितिन देशमुख के संपत्ति की जांच शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अकोला जिले के बालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना ठाकरे गुट के विधायक नितिनकुमार भिकनराव देशमुख (टाले) के संपत्ति की जांच अमरावती एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुरू कर दी है। एसीबी के अमरावती अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत ने विधायक नितिन देशमुख को 17 जनवरी को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बालापुर क्षेत्र के ही किसी व्यक्ति ने पिछले वर्ष 26 सितंबर 2022 को एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज की थी कि विधायक बनने के बाद नितिन देशमुख की संपत्ति में काफी वृद्धि हुई हैै। उन्होंने अनेकों कंपनियां और कारखाने स्थापित किए हंै। इस कारण उनके संपत्ति की जांच होनी चाहिए। इस शिकायत के आधार पर अमरावती परिक्षेत्र एंटी करप्शन ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत ने विधायक देशमुख को मंगलवार 17 जनवरी को सुबह 11 बजे जांच के संदर्भ में अपना बयान दर्ज करने उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। साथ ही उनके संपत्ति बाबत समूची जानकारी मांगी है।उल्लेखनीय है कि राज्य में जब सत्ता परिवर्तन हुआ उससे पहले शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी गए थे। गुवाहाटी जानेवाले इन विधायकों में नितिन देशमुख का भी समावेश था लेकिन बाद में वे फिर ठाकरे खेमे में दाखल हो गए थे। उसके बाद उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज हुई थी जिसकी जांच स्थानीय एसीबी कार्यालय ने शुरू की है। 
 

Created On :   10 Jan 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story