बदहाल स्वास्थ्य सेवायें, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नहीं मिली सौगात
डिजिटल डेस्क,पन्ना। सबके लिए स्वास्थ्य का नारा जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों से दूर है। पन्ना जिले के पहाडीखेरा क्षेत्रांचल से जुडे दो दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीण पहाडीखेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने का लंबे अर्से से इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर समय-समय पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासानिक अधिकारियों के समक्ष अपनी मांग रखी जा चुकी है परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात घोषणाओं के बाद नहीं मिलती। जिसके चलते बीमार व्यक्तियों को या तो ४० किमी दूर जिला मुख्यालय पन्ना उपचार के लिए जाना पड रहा है अथवा तबीयत बिगडने पर पडोसी सतना जिले के नागौद लोग उपचार कराने के लिए जात ेहैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नहीं होने की वजह से कई बार स्थितियां इस तरह की निर्मित होतीं हैं कि बीमार होने के बाद मरीजों को जब परिजन उपचार के लिए पन्ना अथवा नागौद ले जा रहे होते हैं तो रास्ते में ही मरीजों की मौत हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व पहाडीखेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेाले जाने के संबध में लोगों को आश्वस्त किया गया था किंतु अभी तक इसके कोई नतीजे सामने नहीं आए हैं। लोगों का कहना है कि यदि पहाडीखेरा में सरकारी अस्पताल संचालित हो तथा उसमें डॉक्टर पदस्थ हों तो क्षेत्र में कई लोगों को त्वरित रूप से उपचार मिल सके और उनकी जान बच सके साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधायें मिलने से क्षेत्रवासी मरीजों को राहत मिलेगी।
Created On :   23 March 2023 12:43 PM IST