१४ अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। दिनांक १४ अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। इस संबध में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अंबेडकर समिति अजाक्स कर्मचारी संघ और सभी सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वधान में किया जाएगा। दिनांक 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जयंती छत्रसाल पार्क में शाम ०6 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा रानीबाग के वार्ड क्रमांक 26 से दोपहर ०1 से रैली निकाली जायेगी जो शाम ०6 बजे छत्रसाल पार्क पहुंचेगी। इस संबध में आज जय भारत इंस्टीट्यूट में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित हुआ कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम में सभी समाज, सभी संगठनों और सभी समाज के वर्गों के लोगों को जयंती कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। बाबा साहब एक सूर्य की तरह हैं जिनके प्रकाश पर सभी का अधिकार है। जयंती कार्यक्रम में संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही बच्चों द्वारा बाबा साहब के गीतों पर संस्कृतिक कार्यक्रम दिया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रोफेसर डॉ. अरविंद मंडेलिया, जसवंत सिंह, मनोज कुशवाहा, विष्णु लोधी शामिल रहे।
Created On :   8 April 2023 12:03 PM IST