- Home
- /
- कोरोना से बच्चों को बचाने आयुर्वेद...
कोरोना से बच्चों को बचाने आयुर्वेद संस्थान ने बनाई ‘बाल रक्षा किट’
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने विशेष रूप से बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ‘बाल रक्षा किट’ बनाई है। ये ‘बाल रक्षा किट’ बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है और इसके इस्तेमाल से बच्चों को संक्रमण के माहौल में भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
एआईआईए की निदेशक डॉ तनुजा नेसारी ने बताया कि बच्चों को काढ़ा और अन्य दवाइयां लेने में समस्या होती है, इसलिए ‘बाल रक्षा किट’ बनाई गई है। इस किट में एक सिरप भी है, जिसके इस्तेमाल से बच्चों को तीसरी लहर के खतरे से बचाने में बहुत मदद मिल सकती है। ये सभी दवाएं उत्तराखंड में स्थित इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्यूटिकल कॉर्पोरेशन के संयंत्र में निर्मित की गई है। इस सिरप को तैयार करने में तुलसी, गिलोय, दालचीनी, मुलेठी, मुनक्का जैसी औषधियों का प्रयोग किया गया है। साथ ही इस किट में अणु तेल, सितोपलादि, च्यवनप्राश भी है जिसके नियमित सेवन से बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ जाती है। बता दें कि भारत में अभी बच्चों के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं आई है। ऐसे में ये किट बच्चों की सेहत के मद्देनजर अहम साबित हो सकती है। बाल रक्षा किट 16 साल की उम्र तक के बच्चों को दी जाएगी। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर 2 नवंबर को दिल्ली के 10 हजार बच्चों को इसे मुफ्त बांटा जाएगा।
Created On :   30 Sept 2021 6:18 PM IST