अमरावती के रमाई नगर में सड़क पर ही धधक उठा ऑटो

Auto caught fire on the road in Ramai Nagar of Amravati
अमरावती के रमाई नगर में सड़क पर ही धधक उठा ऑटो
इधर-उधर भागने लगे लोग अमरावती के रमाई नगर में सड़क पर ही धधक उठा ऑटो

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  शहर के रमाई नगर में एक घर के सामने सड़क पर खड़े ऑटो में अचानक आग लगने से परिसर में अफरातफरी मच गयी। नागरिकों ने सतर्कता दिखाते हुए बोरवेल के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर आग भड़कने से लोग अपने घरों से निकल कर बाहर भागने लगे। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार गाड़गे नगर थाना क्षेत्र के रमाई नगर के गली नं.3 में दोपहर को एक खड़े ऑटो में आग लग गयी। जिसके कारण परिसर के नागरिकों में अफरा तफरी मच गयी। कुछ महिलाओं ने आग पर काबू पाने के लिए पास के घर से बोअरवेल के सहारे ऑटो पर पानी का छिड़काव करना चाहा मगर आग और भी भड़कने के कारण लोगों के बीच भागदौड़ मच गयी। किसी ने तुरंत ही गाड़गे नगर पुलिस व दमकल विभाग को फोन कर ने पर गाड़गे नगर थाने के कर्मचारी व दमकल विभाग के प्रमुख शिवा आड़े के मार्गदर्शन में स्वप्निल जसवंते , शिवा आडे यांच्या मार्गदर्शन में अग्निशमन जवानाें ने आग बुझाने में तत्परता दिखाई। इनमें संतोष दोहिफोडे, विशाल भगत, मनीष उताणे, चौधरी, हिवराले, संजय चव्हाण ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिसके कारण बड़ी घटना होने से टली। 

Created On :   8 Dec 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story