औरंगाबाद : मामूली विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Aurangabad: Young man stabbed to death in minor dispute
औरंगाबाद : मामूली विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
औरंगाबाद : मामूली विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। मामूली विवाद में तीन आरोपियों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी।  बताया जाता है कि युवक समीर खान सिकंदर खान (28) का कुछ युवकों से मामूली बात पर विवाद हुआ। विवाद में तीन आरोपियों ने मिलकर समीर पर चाकू  से वार कर दिया। जिससे समीर की मौत हो गई।  औरंगपुरा के प्रिया मार्केट समीप हुई घटना के फौरन बाद पहुंची सिटी चौक पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरास्त में ले लिया है।  आरोपी हिस्ट्रीशीटर व नशेडी  हैं। नशे में आरोपियों ने युवक को मौत के घाट उतारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   15 Jan 2021 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story