औरंगाबाद: रेलवे पटरियों पर मारे गए प्रवासियों के मामले में सांसद सरकार पर बिफरे

Aurangabad: MP surrounds government in case of migrants killed on railway tracks
औरंगाबाद: रेलवे पटरियों पर मारे गए प्रवासियों के मामले में सांसद सरकार पर बिफरे
औरंगाबाद: रेलवे पटरियों पर मारे गए प्रवासियों के मामले में सांसद सरकार पर बिफरे

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद।एआईएमआईएम औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील ने मध्यप्रदेश के 16 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  औरंगाबाद  से लगभग 30 किलोमीटर दूर करमाड़ के पास जो हादसा हुआ उसके लिए अपराधियों , पीएमओ, रेल मंत्रालय और राज्य सरकार के खिलाफ अपराध दर्ज होना चाहिए। हजारों फंसे मजदूरों की दुर्दशा व अनदेखी के लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीओएम, रेलवे मंत्रालय और राज्य के सीएम को प्रवासियों के वीडियो फुटेज के साथ ट्वीट किया है।  वे अपने राज्यों यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल या झारखंड में पैदल या साइकिल से जा रहे हैं। लेकिन इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया  ।

 सरकार गरीबों की पीड़ा के लिए मूकदर्शक बनी हुई है जो वे चाहते थे कि वे सिर्फ अपने परिवारों के पास जाएं। अगर सरकार विदेशों से फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयरलाइन कार्यक्रम बना सकती है, तो वे भारत में अपने लोगों को सुविधा देने में क्यों आना-कानी कर रही है। गररीब मजदूरों के लिए फेरी देने के लिए या तो ट्रेन या बसों की व्यवस्था नहीं की गई  क्योंकि ये प्रवासी गरीब हैं और सरकार ने अपनी दर निर्धारित की है। 5 लाख मुआवजा जो अब एमपी और महाराष्ट्र के सीएम द्वारा घोषित किया गया है। जलील ने कहा कि अभी भी औरंगाबाद में हजारों प्रवासी फंसे हुए हैं   उन्होंने मांग की है कि उन्हें विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था करके जल्द से जल्द उनके राज्यों में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने अब जांच का आदेश दिया है, उन्होंने कहा कि यह एक फरेब के अलावा कुछ नहीं है। गरीब प्रवासियों की सरासर उपेक्षा के कारण निर्दोष लोगों की जान गई है।

Created On :   8 May 2020 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story