औरंगाबाद नौ दिन के लिए लॉक, 277 नए संक्रमित मिले

Aurangabad locked for nine days, 277 new infected found
औरंगाबाद नौ दिन के लिए लॉक, 277 नए संक्रमित मिले
औरंगाबाद नौ दिन के लिए लॉक, 277 नए संक्रमित मिले

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए शुक्रवार, 10 जुलाई से औरंगाबाद शहर को नौ दिन के लिए लॉक कर दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं एवं उद्योगों को छोड़कर सभी गतिविधियों पर पूर्ण पाबंदी है। शहर की सभी सीमाएं सील करके रात 12 बजे से ही कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। 33 प्वाइंट पर 24 घंटे की नाकाबंदी की गई है। जनता कर्फ्यू को पहले दिन शत-प्रतिशत समर्थन मिला। सुबह से ही सड़कों पर वीरानी छाई रही। जो अनावश्यक घूमने वाले मिले, उन पर पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए।

इसी बीच, गुरुवार को 334 रोगियों संग कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड बनाने के बाद शुक्रवार को कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। शुक्रवार को कोरोना के चलते पांच रोगियों ने जान गंवाई और 277 नए संक्रमित मिले। नए मरीजों में 224 मनपा सीमा के तथा 54 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। गौरतलब है कि कई इलाकों में जारी एंटीजन टेस्ट में 65 मरीज पॉजिटिव मिले। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर अब 342 और संक्रमितों के मामले 7949 हो गए हैं। अब तक 4463 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 3144 सक्रिय रोगियों का इलाज जारी है।
 

Created On :   11 July 2020 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story