- Home
- /
- औरंगाबाद : कोरोना से 65 की मौत, 35...
औरंगाबाद : कोरोना से 65 की मौत, 35 नए मरीजों के साथ संख्या 1397

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। गुरुवार सुबह 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 1397 पर जा पहुंचा है। हर दिन नए परिसर में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ते जा रही है। सादातनगर निवासी एक 72 वर्षीय वृध्द के मौत के बाद मरने वालों की संख्या 65 पर जा पहुंची है।
गुरुवार को इन परिसरों में मिले मरीज
बायजीपुरा (1), मिसारवाडी (1), वालूज महानगर एक, बजाज नगर (1), संजय नगर (1), शहागंज (1), हुसेन कॉलोनी (1), कैलाश नगर (1), रोकडिया हनुमान कॉलोनी (2), उस्मानपुरा (1), इटखेडा (1), एन-4 (3), नारलीबाग (2), हमालवाडी (4), रेलवे स्टेशन परिसर (2), सिटी चौक (1), नाथ नगर (1), बालाजी नगर (1), साई नगर एन 6 (1), संभाजी कॉलोनी, एन 6 (2), करीम कॉलोनी रोशन गेट (1) अंगुरी बाग (1), तानाजी चौक, बालाजी नगर (1), एन 11 हडको (1), जय भवानी नगर (2), आदि (1) इन परिसरों में पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 14 महिला व 21 पुरुष शामिल हैं।
नए परिसर हाट-स्पाट बने
अंगूरीबाग,नाथनगर,साई नगर एन 6, रोकडिया हनुमान कॉलोनी,भाग्य नगर परिसर में नए मरीज मिलने के बाद नए हाट-स्पाट बन गए हैं।
Created On :   28 May 2020 1:21 PM IST