- Home
- /
- औरंगाबाद : दो दिनों में कम हुए...
औरंगाबाद : दो दिनों में कम हुए मरीज, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1241

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। शनिवार सुबह 23 मरीजों के इजाफे के साथ औरंगाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1241 जा पहुंची है। शुक्रवार को 32 मरीज थे। दो दिन से आंकड़ों में कमी आने से स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत महसूस की है। नए परिसर में मरीज मिलने से चिंता जरूर व्यक्त की जा रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी कम नही होते दिखाई दे रही। हर दिन दो से तीन कोरोना मरीज की मौत हो रही है।
शनिवार सुबह इन परिसरों में मिले मरीजे
शनिवार की सुबह प्राप्त रिपोर्ट में उपरोक्त परिसर के मरीज मिले हैं। सादाफ नगर(1), रहमानिया कॉलोनी (1), महेमुदपुरा(1), औरंगपुरा (1), एन-8 (1), एन-4, गणेश नगर (1), ठाकरे नगर, एन-2 (2), न्याय नगर (3), बायजीपुरा (1), पुंडलिक नगर (2), बजरंग चौक, एन-7 (3), एमजीएम परिसर (1), एन-5 सिडको (1), एन 12, हडको (1) पहाडसिंगपुरा (1), भवानी नगर (1), वडगांव कोल्हाटी (1) इन परिसरों से छह महिला और 17 पुरुष शामिल है। जानकारी सिविल अस्पताल से प्राप्त हुई।
Created On :   23 May 2020 6:18 PM IST