33 संपत्तियों की नीलामी, किसी ने नहीं भरी अनामत राशि

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आशीनगर जोन अंतर्गत 33 संपत्तियों की नीलामी के लिए सोमवार को बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया में ज्यादातर नागरिकों ने दिलचस्पी तो दिखाई, लेकिन किसी ने अनामत रकम का भुगतान नहीं किया। इस कारण नीलामी प्रक्रिया को टालते हुए संपत्ति बकाएदारों को एक और मौका दिया गया। निश्चित समय में संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया गया तो समाचार-पत्रों में विज्ञापन जारी कर दूसरी बार नीलामी की जाएगी। 33 संपत्ति धारकों द्वारा 27.25 लाख रुपए का कर भुगतान नहीं करने से मनपा ने इसे नीलामी के लिए निकाला था।
तब सिर्फ 1 रुपए की बोली होगी : मनपा ने कहा कि अगर दूसरी बार भी संपत्ति कर बकाएदारों द्वारा कर भुगतान नहीं करने या किसी भी नागरिक द्वारा नीलामी में सहभाग नहीं लेने पर सिर्फ 1 रुपए की बोली पर नागपुर महानगरपालिका के नाम पर यह सभी 33 संपत्तियां दर्ज की जाएंगी। यह नीलामी कार्यवाही सहायक आयुक्त हरीश राऊत के आदेश पर की गई। नीलामी कार्यवाही की प्रक्रिया सहायक अधीक्षक अनिल कर्हाडे, कर निरीक्षक प्रदीप मांजरे, संदीप जैन, मनोज नाईकवाडे, कवडू बहादुरे, सचिन मेश्राम ने की।
Created On :   21 Feb 2023 10:07 AM IST