- Home
- /
- चिट्ठी भेजकर इनाम निकालने का झांसा...
चिट्ठी भेजकर इनाम निकालने का झांसा देकर ठगने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, मोर्शी(अमरावती)। ठगबाज नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगांे को चूना लगाते रहे हंै। जहां अब घर में चिट्ठी भेजकर नामचीन कंपनियों के नाम से इनाम लगने का झांसा देते हुए लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मोर्शी तहसील में सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक मोर्शी निवासी रूपेश मेश्राम की बेटी हमेशा नामचीन मिशो कंपनी से ऑनलाइन खरीदी किया करती थी। युवती के नाम से घर में स्पीड पोस्ट द्वारा एक चिट्ठी प्राप्त हुई। जिसमें एक स्क्रैच कार्ड भी था। चिट्ठी में कहा गया कि वह कार्ड स्क्रैच किया जाए, जैसी ही युवती ने स्क्रैच किया तो उसमें 7 लाख 50 हजार रुपए इनाम बताया गया और आगे की प्रक्रिया करने को कहा गया। लेकिन युवती ने समयसूचकता के चलते वह चिट्ठी पिता रुपेश मेश्राम को बताई। जब मेश्राम ने चिट्ठी काे लेकर संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर से बात की तो इनाम को लेकर किसी प्रकार की चिट्ठी नहीं भेजने की बात कही गई। जिससे ठगबाज अब ऑनलाइन के अलावा घर में चिट्ठी भेजकर नया जाल बिछा रहे हैं। रूपेश मेश्राम ने संबंधित चिट्ठी माेर्शी पुलिस थाने में जाकर दिताई। जिसके तहत पुलिस ने वह चिट्ठी अपने कब्जे में लेकर रूपेश मेश्राम की लिखित शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने लोगों को ऐसे ठगबाजों से सावधान रहने को कहा है। पुलिस के बार-बार आवाहन करने के बावजूउ भी अनेक लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।
Created On :   11 Nov 2022 2:40 PM IST