- Home
- /
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम फोड़ने...
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम फोड़ने का प्रयास
डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। घुग्घुस से 5 किमी दूरी पर स्थित पांढरकवड़ा गांव के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को रात 2 बजे के दौरान चोरों तोड़कर लूटने का प्रयास किया किंतु यह प्रयास असफल रहा। जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम पांढरकवड़ा में है। जहां मंगलवार की रात चोरों ने उसे फोड़कर चोरी का प्रयास किया, किंतु वे सफल नहीं हो सके। उक्त घटना उजागर होने पर इसकी सूचना घुग्घुस पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चोरों का चोरी करने के प्रयास के वीडियो में केवल कुछ ही पल कैद हो पाए हैं, जिसमें चोर कपड़े से अपना चेहरा पूरी तरह से बांध रखा है, हाथ में गलौज व जैकेट पहने हुए हैं।अज्ञात चोर ने घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे मार दिया था जिसके कारण आगे की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाया। चोरों ने एटीएम को लोहे की रॉड से तोड़ा लेकिन जब कैश काउंटर को तोड़ने का प्रयास किया तो एटीएम में लगे अलार्म बजने लगे जिससे चोर भाग निकले। एटीएम का अलार्म बजते ही एक अलर्ट मैसेज बैंक के मैनेजर को मिला। मैनेजर ने तत्काल गांव के लोगों को सूचना दी। परिसर के लोग एटीएम के पास पहुंचे तो वहां से चोर भाग चुके थे और एटीएम टूटा हुआ था। मैनेजर व नागरिकों ने इस घटना की जानकारी घुग्घुस पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। पुलिस ने फरियादी दीपक मधुकर नामेवार की शिकायत पर आरोपियों पर मामला दर्ज किया।
Created On :   1 Dec 2022 1:13 PM IST