- Home
- /
- पुलिसकर्मी पर हमला : आरोपियों की...
पुलिसकर्मी पर हमला : आरोपियों की जेल रवानगी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत मोर्शी रोड पर वेलकम प्वाइंट के पास बुधवार को सुबह रेत तस्करी का ट्रक पकड़ते समय रेत तस्कर के साथ हुई हाथापाई में सीपी स्क्वॉड के एपीआई गंभीर जख्मी हुए थे। इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने दो रेत तस्करों के साथ ट्रक चालक पर धारा 354 व 307 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश कर गाडगेनगर पुलिस ने 4 दिसंबर तक पीसीआर की मांग की थी। किंतु न्यायालय ने पुलिस की मांग को खारिज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।
मामले में गाडगेनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रेत तस्कर आाजाद नगर निवासी शोएब एजाज अहमद और ट्रक चालक सबा नगर निवासी रेहान शेख गुलाब को पुलिस ने गुरुवार को दोपहर स्थानीय जिला न्यायालय में पेश किया। इस समय न्यायालय में आरोपियों के वकील एड. शोएब खान ने दलील देते हुए कहा कि रेत तस्करों पर कार्रवाई के अधिकार राज्य सरकार ने उपविभागीय राजस्व अधिकारी व तहसीलदार को दिए है। पुलिस पर कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी रहती है। इस कारण रेत के ट्रक पकड़ने के अधिकार पुलिस को नहीं है। बुधवार को पुलिस ने ट्रक चालक और मालिक के साथ मारपीट की। दोनों पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करने सुबह 8.30 बजे गाडगेनगर थाने में गए। पुलिस ने दोनों को थाने में बिठा रखा। पुलिस पर कातिलाना हमला होते हुए भी दोपहर 2 बजे मामला दर्ज किया और रात 10.30 बजे दोनों आरोपियों को पुलिस रिकार्ड में गिरफ्तार दिखाया। पुलिस की इस लेटलतीफ कार्रवाई का अर्थ मात्र आरोपियों को झूठे केस में फंसाना है। हालाकि पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी एहफाज की गिरफ्तारी के लिए चार दिन के पीसीआर की मांग की थी, जो न्यायालय ने ठुकरा दी।
इस तरह पुलिस की लेटलतीफ कार्रवाई का दोनों आरोपियों को न्यायालय में लाभ मिला और न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीपी स्क्वॉड ने एमएच 48-एजी 2416 नंबर के ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया। ट्रक को पकड़ने के प्रयास में एपीआई योगेश इंगले गंभीर जख्मी हुए। रेत तस्कर शोएब एजाज और उसके भाई एहफाज ने पुलिस के साथ हाथापाई की और जब्ती पंचनामे के कागजात छीनकर फरार हो गया था। इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी मची थी।
Created On :   2 Dec 2022 4:06 PM IST