बिजली चोरी रोकने गए सहायक अभियंता को जड़ा तमाचा

Assistant engineer who went to stop power theft slapped
बिजली चोरी रोकने गए सहायक अभियंता को जड़ा तमाचा
दादागिरी बिजली चोरी रोकने गए सहायक अभियंता को जड़ा तमाचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गए महावितरण कर्मी को तमाचा जड़ने का मामला सामने आया है। फरियादी सहायक अभियंता सुमित निघोट द्वारा दी गई शिकायत पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते आरोपी संजय अंबालकर के खिलाफ धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इसी तरह बडनेरा के बालाजी नगर परिसर में गुरुवार की दोपहर सहायक अभियंता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।  जानकारी के अनुसार महावितरण में सहायक अभियंता के तौर पर कार्यरत सुमित निघोट यह अन्य कर्मचारियों के साथ गुरुवार की दोपहर बडनेरा थाना क्षेत्र के बालाजी नगर में गए हुए थे। तभी गोलू उर्फ संजय अंबालकर इसके घर के सामने से जा रहे बिजली के तार से वह बिजली चोरी करते पकड़ा गया।  सहायक अभियंता ने कार्रवाई के आदेश दिए। लेकिन महावितरण द्वारा कार्रवाई होते देख आरोपी संजय ने सहायक अभियंता निघोट के साथ विवाद शुरू किया। गालीगलौज करते समय मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने सहायक अभियंता की कॉलर पकड़कर तमाचा जड़ दिया। जिससे मामला बिगड़ गया। पश्चात यह मामला बडनेरा पुलिस थाने में पहुंचा।
 

Created On :   25 Nov 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story