6 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक अभियंता धराया

Assistant Engineer caught taking bribe of 6 thousand rupees
6 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक अभियंता धराया
डिमांड निकालने के लिए मांगी घूस 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक अभियंता धराया

डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। डिमांड निकालने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी मर्या. वरोरा के सहायक अभियंता को एसीबी ने धर दबोचा है। आरोपी का नाम श्रीणू बाबू चुक्का  है। एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरोरा निवासी शिकायतकर्ता   सोलर सिस्टम व इलेक्ट्रीशिन का काम करता है। शिकायतकर्ता ने ग्राहकों के घर में सोलर सिस्टम किट लगाने काम लिया था।   सोलर सिस्टम किट लगाने के लिए आवश्यक डिमांड निकालकर देने के काम के लिए श्रीणू चुक्का ने 24 जून को शिकायतकर्ता से 6 हजार रुपए की मांग की।

जांच पड़ताल की कार्रवाई के बाद 27 जून को एसीबी द्वारा जाल बिछाया गया। जहां सहायक अभियंता चुक्का को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर महावितरण के वरोरा कार्यालय में उनके कक्ष में ही पकड़ा गया। मामले की जांच एसीबी कर रही है। कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे के मार्गदर्शन में पीआई शिल्पा भरडे, नरेश नन्नावरे, रवीकुमार ढेंगले, राकेश जांभुलकर, वैभव गाडगे, सतीश सिडाम ने की। एसीबी ने अपील की है कि, कोई अधिकारी, कर्मचारी अथवा उनकी ओर से कोई निजी व्यक्ति सरकारी काम करवाकर देने के लिए रिश्वत मांगता है तो एसीबी कार्यालय से संपर्क करें।
 

Created On :   28 Jun 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story