आशीष देशमुख मामले की होगी जांच , हांडोरे पहुंचे नागपुर

Ashish Deshmukh case will be investigated, Handore reaches Nagpur
आशीष देशमुख मामले की होगी जांच , हांडोरे पहुंचे नागपुर
पालिटिक्स आशीष देशमुख मामले की होगी जांच , हांडोरे पहुंचे नागपुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक आशीष देशमुख द्वारा जिप उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार का प्रचार करने के मामले में जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच करने प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व नागपुर विभाग के प्रभारी चंद्रकांत हांडोरे नागपुर पहुंचे। उन्होंने काटोल निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात कर बातचीत की। वहां संवाददाताओं से बात करते हुए हांडोरे ने कहा कि संपूर्ण प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपी जाएगी। 

यह है मामला 
25 सितंबर को आशीष देशमुख ने सावरगांव जिला परिषद सर्कल के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार का प्रचार किया था। प्रचार की फोटो वायरल होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने पार्टी आलाकमान को इस बाबत सबूत सहित शिकायत की थी। प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच-पड़ताल करने के लिए हांडोरे की समिति भेजी है। हांडोरे मंगलवार को नागपुर में दाखिल हुए। उन्होंने कांग्रेस के विभागीय बूथ समन्वय प्रकाश वसु, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल सीरिया, युवक कांग्रेस के काटोल विधानसभा अध्यक्ष पदम डेहनकर, नरखेड़ तहसील अध्यक्ष सुदर्शन नवघरे आदि से मुलाकात की। नेताओं ने फोटो, वीडियो सहित प्रमाण सौंपे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की। चंद्रकांत हांडोरे इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेंगे। हालांकि आशीष देशमुख ने भाजपा उम्मीदवार का प्रचार करने के मामले में अभी तक अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है। इस बीच देशमुख का भाजपा के भिष्णुर के उम्मीदवार के लिए वोट मांगने का एक और वीडियो सामने आने की जानकारी है। इससे आने वाले दिनों में देशमुख के भाजपा के हाथ थामने की चर्चा को बल मिल गया है। 
 

Created On :   29 Sept 2021 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story