आशा वर्कर 25 अक्टूबर से करेंगी आंदोलन, मांग पूरी न होने से आक्रोश

Asha workers will protest from October 25, anger over non-fulfillment of demand
आशा वर्कर 25 अक्टूबर से करेंगी आंदोलन, मांग पूरी न होने से आक्रोश
चेतावनी आशा वर्कर 25 अक्टूबर से करेंगी आंदोलन, मांग पूरी न होने से आक्रोश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अप्रैल-2021 से बकाया मानधन भुगतान नहीं करने पर आशा वर्कर और गटप्रवर्तकों ने 25 अक्टूबर के बाद तीव्र आंदोलन करने का निर्णय लिया। 6 अक्टूबर को मुंबई में आशा वर्कर व गटप्रवर्तकों के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिवाली से बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने आश्वासन की पूर्ति नहीं करने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की संगठन ने चेतावनी दी।

बैठक में अप्रैल 2021 से आशा वर्कर को प्रतिमाह 2 हजार और गटप्रवर्तक को प्रतिमाह 3 हजार रुपए मानधन बढ़ाने के निर्णय पर सहमति हुई। बढ़ाए जाने वाला मानधन सितंबर 2021 तक दिया जाएगा। जुलाई-2022 से आशा वर्कर और गटप्रवर्तकों के मानधन में 1200 रुपए वृद्धि तथा कोविड प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। 9 सितंबर 2021 को राज्य सरकार ने जुलाई-2022 से 500 रुपए मानधन बढ़ाने का शासनादेश जारी किया था, उसे कायम रखते हुए आवश्यक संशोधन करने का स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने आश्वस्त किया।

25 अक्टूबर तक आश्वासन की पूर्ति नहीं होने पर तीव्र आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिए जाने की जानकारी संगठन पदाधिकारी एम. ए. पाटील, शंकर पूजारी, श्रीमंत घोड़के, राजेंद्र साठे, राजेश सिंह, प्रीमि मेश्राम ने दी।

 

Created On :   9 Oct 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story