पीएचडी कोर्स वर्क में प्रथम श्रेणी के साथ अरविन्द कुमार त्रिपाठी को मिली सफलता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतपुर से पीएचडी कोर्स वर्क प्रथम श्रेणी से विशेष योग्यता अर्जित करते हुए उत्तीर्ण होकर पूरा किया गया है। श्री त्रिपाठी द्वारा ०६ माह का पीएचडी कोर्स वर्क अपनी सेवा के दौरान वाणिज्य विषय से डॉ.ओ.पी.अरजरिया प्राध्यापक वाणिज्य के मार्गदर्शन में महाराजा बुंदेलखण्ड विश्व विद्यालय छतरपुर से पूरा किया गया। पीएचडी कोर्स वर्क पूरा करने के फलस्वरूप अब वह विश्वविद्यालय से आरडीसी में सम्मलित होगे। श्री त्रिपाठी की मूल रूप से शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज पन्ना में वरिष्ठ व्याख्याता मार्डन आफिस मैनेमेन्ट में कार्यरत होकर पवई पॉलीटेक्निक कालेज के प्रभारी प्राचार्य की भी जिम्मेदारी संभाले रहे है। उनकी इस उपलब्धि पर सहयोगी स्टॉफ, कर्मचारियों, वरिष्ठ व्याख्याता उत्कर्ष श्रीवास्तव, राकेश द्विवेदी, देवव्रत चतुर्वेदी, हरीश पाठक, उमाकान्त मिश्रा, मूलचंद सिंह, प्रतिपाल सिंह, सन्नी कचेर, ज्ञानेन्द्र सिंह,अभिषेक नामदेव आदि द्वारा प्रशंता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की उन्हे शुभकामनाऐं दी गई है।
Created On :   26 April 2023 11:41 AM IST