दिल्ली: केजरीवाल सरकार का फैसला- अब 2400 नहीं केवल ₹800 में होगा RT-PCR टेस्ट

Arvind Kejriwal government has fixed an amount of Rs 800 for RT / PCR test
दिल्ली: केजरीवाल सरकार का फैसला- अब 2400 नहीं केवल ₹800 में होगा RT-PCR टेस्ट
दिल्ली: केजरीवाल सरकार का फैसला- अब 2400 नहीं केवल ₹800 में होगा RT-PCR टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना संकट के बीच बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अब कोरोना के RT-PCR टेस्ट के 2400 की जगह सिर्फ 800 रुपये चुकाने होंगे। केजरीवाल सरकार ने टेस्ट के दाम में दो तिहाई की कटौती की है। इसके अलावा अगर RT/PCR टेस्ट का सैंपल होम विज़िट से कलेक्ट होगा तो 1200 रुपये देने होंगे। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने का यह निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार का मानना है की कोरोना टेस्ट की कीमत कम होने पर अधिक लोग अपनी जांच करवा सकेंगे, जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के डेली केस घटने से 30 फीसदी ICU बेड खाली हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 7.64% तक घटा है।

दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को लिए गए इस निर्णय में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतों में लगभग 1600 की कमी की गई है। दिल्ली में अभी भी कोरोना संक्रमण के आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 2400 रुपये थी। बीते दिनों कोरोना टेस्ट की कीमतें कम करने के लिए अदालत में एक याचिका भी लगाई गई थी। अब स्वयं मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह निर्देश जारी करते हुए कहा, मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जाएं। सरकार के प्रतिष्ठानों में आरटी पीसीआर परीक्षण निशुल्क किए जा रहे हैं। हालांकि इससे उन लोगों को मदद मिलेगी, जो व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट प्राइवेट लैब में करवा रहे हैं।

दिल्ली में अभी भी जहां कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट 2400 रुपये में हो रहा था। दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए इस निर्देश के उपरांत आरटी पीसीआर टेस्ट में लगभग 1600 रुपये की कमी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरटी पीसीआर टेस्ट की दरों में कमी करने के प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू की। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार शाम को आरटी पीसीआर टेस्ट की नई दरें घोषित कर दी। दिल्ली सरकार द्वारा तय की जाने वाली टेस्ट की नई दरें दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट लैबोरेट्रीज पर लागू होंगी। वहीं सरकारी प्रयोगशालाओं और सरकारी अस्पतालों में पूर्व की ही तरह आरटी पीसीआर टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे।

Created On :   30 Nov 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story