50 लाख का सोना ले कारीगर हुआ फरार
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। शहर के एक सर्राफा कारोबारी का कर्मचारी एक किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। सोने की कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है। मामले में शक तब गहराया जबकि सोमवार सुबह घर से कारीगरी करके लाने की बात कह दुकान से सोना लेकर निकला कर्मचारी दोपहर तक अपने घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर मामला जांच में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
भरोसेमंद कर्मचारी बताया जा रहा
गुजरी बाजार के समीप सोने के जेवरात बनाने वाले रिफायनरी संचालक प्रकाश गिरी के पास सांगली क्षेत्र प्रकाश पवार और सूरज नामक दो लोग काम करते हैं। पवार पुराना और भरोसमंद कर्मचारी है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे पवार दुकान संचालक के बेटे से एक किलो 84 ग्राम सोना यह कहते हुए ले गया कि वह घर से कारीगरी कर ला देगा। चूंकि पवार अक्सर घर से ही काम कर लाता रहा है इसलिए कोई शक भी नहीं हुआ। दुकान संचालक को अंदेश तब हुआ जबकि दोपहर तक पवार सोना वापस लेकर नहीं पहुंचा। घर पर पूछताछ करने पर पता चला कि वह घर पहुंचा ही नहीं। इस पर प्रकाश गिरी ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी।
सर्राफा में मचा हड़कंप
50 लाख रुपये का सोना लेकरकर्मचारी के लापता हो जाने की खबर फैलते ही सर्राफा में हडक़ंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीएसपी विजय डाबर व पुलिस अमले ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में पवार गुजरी बाजार के गैस एजेंसी के पास वाली गली से गुजकर महावीर चौक की ओर जाता नजर आया है। इस पर उसकी तलाश में टीमें लगाई गईं लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। बताया जाता है कि पवार गोल्ड रिफायनरी काम जानता था और उसका मुख्य काम ही छोटे-छोटे ज्वेलर्स द्वारा लाये गये सोने को आधुनिक कम्प्यूराइज्ड एक्स-रे मशीन द्वारा टंच करना था।
Created On :   20 Feb 2023 9:46 PM IST