इस्तेमाल किया हुआ एन-95 मास्क बेचने वाले गिरफ्तार

Arrested for trying to sell used N 95 masks
इस्तेमाल किया हुआ एन-95 मास्क बेचने वाले गिरफ्तार
इस्तेमाल किया हुआ एन-95 मास्क बेचने वाले गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक तरफ कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी प्रशासन और लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है दूसरी ओर इस बीमारी से मुनाफा कमाने की कोशिश करने वालों की भी कमी नहीं है। पालघर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो इस्तेमाल किए हुए एन 95 मास्क धोकर उन्हें फिर से बेचने की तैयारी कर रहे थे। मामले में विरार इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 50 लाख से ज्यादा कीमत के मास्क बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम नागराज पिल्ला, रोहित कोठारी और मोहम्मद नौशाद शेख है।  दरअसल कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या और राज्य में घर से बाहर निकलने के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य किए जाने के चलते इसकी मांग काफी बढ़ गई है। इसीलिए आरोपियों ने पुराने इस्तेमाल किए हुए मास्क इकट्ठा किए।उन्हें  धोकर सुखाया गया और फिर स्त्री कर मास्क फिर से पैक कर दिया गया। आरोपी मास्क को नया बताकर बेचने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पालघर पुलिस की अपराध शाखा को इसकी भनक लग गई। इसके बाद पुलिस ने विरार के गडगापाड़ा इलाके में स्थित एक घर में छापा मारा और हजारों मास्क और दूसरे सामान जब्त कर लिए।

 पुलिस के मुताबिक आरोपी जानते थे कि इस्तेमाल किए हुए मास्क का फिर से इस्तेमाल संक्रमण फैला सकता है। इसके बावजूद उन्होंने मुनाफे की लालच में ऐसा किया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा  420,  269, 270 के साथ अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम और संक्रामक रोग प्रतिबंधक कानून इस संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों ने मास्क कहां से हासिल किए थे और इसे किन लोगों को बेचने की तैयारी थी पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। 

Created On :   14 April 2020 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story