- Home
- /
- चोरी के वाहनों को आनलाइन एप के जरिए...
चोरी के वाहनों को आनलाइन एप के जरिए बेचने वाले गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर से वाहनों की चोरी कर उसे ऑनलाइन ऍप के माध्यम से बेचने वाले शातिर वाहन चोर को चंद्रपुर के रामनगर पुलिस थाना के डीबी पथक ने पकड़ लिया। स्थानीय चांदा क्लब ग्राउंड से चोरी हुई मोटरसाइकिल को रामनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जब्त कर बल्लारपुर के भगतसिंह वार्ड निवासी आरोपी राहुलसिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने बयान में चोरी की बाइक को नागपुर में एक एॅप के माध्यम से बेचने की जानकारी दी। वार्ड क्रं. 3 दुर्गापुर निवासी राहुल भांडेकर (22) ने 17 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई कि, वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-34, एटी-3714, 16 नवंबर की शाम चांदा क्लब मैदान के रोड पर पार्क कर मेला देखने गया था। रात 10़.30 बजे लौटकर देखा तो वहां पर वाहन नहीं दिखाई दिया।
आस पास पूछताछ की, लेकिन कहीं पता न चलने पर अगले दिन रामनगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। अपराध शाखा के अधिकारी और कर्मचारी बंगाली कैंप परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे कि, मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बल्लारपुर के भगतसिंह वार्ड निवासी राहुलसिंह ठाकुर (22) को धरदबोचा और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ठाकुर ने बताया कि, उसने रामनगर, बल्लारपुर और नागपुर से चोरी की मोटरसाइकिल एॅप के माध्यम से नागपुर में बेची है। इस आधार पर पुलिस ने राहुलसिंह से 20 हजार रुपए कीमत की बजाज डिस्कवर क्रमांक एमएच-34, एटी-3714, 30,000 रुपए कीमत की हीरो पैशन बाइक क्रमांक एमएच-34, एएस-2821 और 20,000 रुपए की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-31, डीबी-6054 इस प्रकार कुल 70,000 रुपए कीमत की बाइक जब्त की है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल ऐकरे, विनोद भुरले, मधुकर सामलवार, रजनीकांत पुठ्ठावार, प्रशांत शेंदरे, विनोद यादव, किशोर वैरागड़े, पुरुषोत्तम चिकाटे, मिलिंद दोड़के, नीलेश मुडे आदि ने अंजाम दिया।
Created On :   19 Nov 2022 1:34 PM IST