- Home
- /
- पैसे हड़पने के लिए 78 लाख के लूट की...
पैसे हड़पने के लिए 78 लाख के लूट की झूठी शिकायत करने वाले गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,मुंबई। मालिक से लिए गए पैसे वापस न चुकाने पड़े इसलिए 78 लाख रुपए की लूटपाट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस में शिकायत करने वाले कर्मचारी और उसके दोस्त के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को छानबीन में जबरन पैसे छीने जाने के कोई सबूत नहीं मिले। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने वाले कर्मचारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता और इसमें शामिल उसके दोस्त के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने के आरोप में आईपीसी की धारा 182 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामला भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन का है। 13 अक्टूबर को विपिन तिवारी नाम के व्यक्ति ने दावा किया था कि वह अपने दोस्त आशीष तिवारी के साथ ट्रेडिंग के जमा किए हुए 78 लाख रुपए के साथ लौट रहा था। इसी दौरान भिवंडी में अंजुरफाटा रोड पर दो मोटरसाइकल पर सवार होकर चार लोग आए और उन्होंने चाकू की नोक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया।
विरोध करने पर मारपीट भी की गई। मामले में कंपनी के मालिक देवराज विव्हीया और विपिन तिवारी तो शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे लेकिन आशीष तिवारी उनके साथ नहीं था। इसलिए पुलिस को संदेह होने लगा। जिस जगह लूटपाट की शिकायत की गई थी पुलिस की टीमों ने वहां जाकर सबूत खंगालने की कोशिश की लेकिन वारदात से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक बढ़ गया। उसने विपिन को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसे अपने मालिक के 20 लाख रुपए देने थे। इसलिए विपिन ने आशीष के साथ मिलकर लूटपाट की फर्जी कहानी तैयार की थी।
Created On :   16 Oct 2021 5:02 PM IST