रामचरण अहिरवार के नि:शुल्क उपचार की हुई व्यवस्था 11 हजार रूपये वापस मिले "कहानि सच्ची है"!

Arrangement for free treatment of Ramcharan Ahirwar, 11 thousand rupees received back The saying is true!
रामचरण अहिरवार के नि:शुल्क उपचार की हुई व्यवस्था 11 हजार रूपये वापस मिले "कहानि सच्ची है"!
रामचरण अहिरवार के नि:शुल्क उपचार की हुई व्यवस्था 11 हजार रूपये वापस मिले "कहानि सच्ची है"!

डिजिटल डेस्क | गुना सुनने में 11 हजार रूपये कोई बड़ी राशि नही है किंतु, मेहनत मजदूरी करने वाले श्री रामचरण अहिरवार के लिए यह राशि काफी महत्वपूर्णं है। जो कि वह अस्पताल प्रबंधन ने नि:शुल्क इलाज करते हुए उनके द्वारा जमा की हुई रकम वापस की है। संजीवन हॉस्पिटल के प्रभारी अधिकारी श्री आर.पी.एस. भदौरिया उपसंचालक पशुपालन गुना ने बताया कि 50 वर्षीय श्री रामचरण अहिरवार पुत्र हलकिया अहिरवार निवासी तिलिखेड़ा पोस्ट बरखेडाहाट 16 मई को संजीवनी नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए भर्ती हुए।

जैसे ही उन्हें इस बात का पता लगा उन्होंने श्री रामचरण से आयुष्मान कार्ड होने की जानकारी ली। श्री रामचरण ने बताया कि वह कार्ड साथ नही लाए हैं। इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गयी और श्री रामचरण के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था कार्ड मंगवाकर शुरू की। श्री रामचरण द्वारा भर्ती के समय अस्पताल में जमा कराये गये 11 हजार रूपये वापस कराये गये।

श्री रामचरण को जब यह राशि नगद दी गयी और उन्हें यह बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आपके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गयी है। पूरा पैसा सरकार भरेगी, आपकी एक पाई भी खर्च नही होना है, तो वह अपना दु:ख भूल गये और प्रसन्नतापूर्वक मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Created On :   19 May 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story