- Home
- /
- सेना के जवान ने अपने ही साथियों पर...
सेना के जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, एक की मौत

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 प्रादेशिक सेना बटालियन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जवान ने आपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमले में एक जवान की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं। वहीं फायरिंग करने वाला सिपाही भी घायल है। हालांकि इस मामले पर सेना के अफसरों की तरफ से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है। सेना के अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं
कुछ दिनों पहले ही पंजाब के पठानकोट जिले मीरथल कैंटोनमेंट में ऐसा मामला हो चुका है। जहां एक जवान ने अपने दो सो रहे साथियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। जिसमें दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सामने आने के बाद कैंटोनमेंट में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार हो गया था। लेकिन आर्मी ने स्थानीय पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को पकड़ लिया है।
Created On :   15 July 2022 3:15 PM IST