अमरावती शहर के हथियार तस्कर ग्रामीण पुलिस की रडार पर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। देसी पिस्तौल को लेकर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने एक सप्ताह में तीन कार्रवाई को अंजाम देकर पांच देसी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस बरामद की है। जबकि धारणी से खरीदी कर अमरावती ला रहे दो आरोपियों को रविवार की देर रात परतवाड़ा मार्ग पर गिरफ्तार किया गया।जहां पूछताछ में पता चला है कि अमरावती के ही व्यक्ति द्वारा बुलाने पर मध्यप्रदेश से वह दो देसी पिस्तौल लाई जा रही थी। जिसे लेकर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस अब शहर में बसे हथियार तस्करों की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अमरावती के बाद परतवाड़ा में कई बार विविध हथियार बरामद हुए है। जबकि मध्यप्रदेश से अधिकतर हथियार सबसे पहले परतवाड़ा में लाए जाते है। जिसके बाद उसे अमरावती के तस्करों तक पहंुचाया जाता है। इसी तरह दो कार्रवाई में तीन देसी पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद ग्रामीण पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थी। लेकिन रविवार को जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश से धारणी मार्ग होते हुए अमरावती की ओर आ रहे अब्दुल यासीर अब्दुल कलीम (25) व अब्दुल आवेज अब्दुल कदीर (22) काे गिरफ्तार कर उनसे दो देसी पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस बरामद की गई। दोनों आरोपियों को 28 तक पुलिस रिमांड मंे रखा जाएगा। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह देसी पिस्तौल अमरावती के एक व्यक्ति ने मंगवाई थी। लेकिन कार्रवाई होते ही फिलहाल वह आरोपी भाग निकला है। जबकि गिरफ्तार आरोपियों ने और भी कई हथियार तस्करों के नाम उगले है। जो उसके पहले इधर से उधर हथियारों की खरीदी बिक्री करते थे। जहां ग्रामीण पुलिस द्वारा आगामी एक सप्ताह में अवैध हथियार तस्करी को लेकर फिर बड़े रैकेट का खुलासा किया जा सकता है।
Created On :   25 Jan 2023 4:13 PM IST