- Home
- /
- अमरावती परिमंडल में 38 विद्युत...
अमरावती परिमंडल में 38 विद्युत सहायकोंं को दिए गए नियुक्ति-पत्र
डिजिटल डेस्क, अमरावती। विद्युत सहायक पद की भर्ती का मार्ग खुला होने के बाद पिछले 8 दिन में महावितरण ने दिन-रात परिश्रम कर राज्य भर में 1013 विद्युत सहायकों को राज्य में विविध जगह पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया गया। अमरावती परिमंडल के 38 विद्युत सहायकों को संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुए कार्यक्रम में नियुक्ति-पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठोड की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में यह नियुक्ति-पत्र सौंपे गए। इस समय संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे, जिलाधीश पवनीत कौर प्रमुखता से उपस्थित थी। जानकारी के अनुसार सर्व प्रथम मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान केंद्र में हुए महासंकल्प कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते महावितरण के 10 विद्युत सहायकों को नियुक्ति-पत्र देकर इस संकल्प का शुभारंभ किया गया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष में 75 हजार रोजगार देने का संकल्प राज्य सरकार की ओर से लिया गया था। इसके तहत अमरावती के संभागीय आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को आयोजित महासंकल्प कार्यक्रम में अमरावती परिमंडल के 38 विद्युत सहायकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया।
Created On :   4 Nov 2022 1:59 PM IST