पेरालीगल वालेन्टियर्स के लिए आवेदन 31 जुलाई तक करें!

Apply for Paralegal Volunteers by July 31!
पेरालीगल वालेन्टियर्स के लिए आवेदन 31 जुलाई तक करें!
पेरालीगल वालेन्टियर्स के लिए आवेदन 31 जुलाई तक करें!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मन्दसौर पुनरीक्षित पेरालीगल वालेन्टियर योजना के अंतर्गत प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में सहयोग के लिये एक वर्ष की अवधि हेतु नवीन पेरालिगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति तथा समस्त पुराने पेरालिगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति के नवीनीकरण करने, हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। पैरालिगल वालेन्टियर्स की नियुक्ति हेतु शिक्षकगण, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारीगण, वरिष्ठ नागरिकगण, एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थीगण, चिकित्सकगण, विधि के छात्रगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्तागण, सेवा से जुड़े अराजनैतिक एन.जी.ओ., क्लब, महिला नेबरहुड ग्रुप, स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति आवेदन कर सकते है।

प्राप्त आवेदनों में से योग्यता अनुसार महिलाओं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्प संख्यक वर्गो के सदस्यों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जावेगा। इसके लिये आवश्यक दस्तावेज संलग्‍न करें। पेरालिगल वालेन्टियर्स के लिये कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण होना आवश्यक है। नियुक्ति में उन व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जावेगी जो लाभ के स्थान पर निःशक्तजनों की सहायता की भावना रखते है। उनके विरूद्ध न तो नैतिक अपराध से संबंधित प्रकरण लंबित हो और न ही नैतिक अपराध में दण्डित किये गये हो। वह किसी भी राजनीतिक गतिविधियों/संस्था में सम्मिलित नही हो, दिवालिया घोषित नही हो, मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ आदि योग्यताएं हो। आवेदन पत्र के संबंधित कॉलम में अपनी रूचि अनुसार मुख्यालय मंदसौर में कार्य करनें की प्राथमिकता का स्थान उल्लेखित करें।

इस कार्य के लिये कोई मासिक वेतन देय नही होगा, मात्र समय-समय पर निर्धारित मानदेय कार्य दिवसों के अनुसार देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्राधिकरण के जिला न्यायालयपरिसर, मंदसौर में स्थित कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर 31 जुलाई 2021 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्र. 9826931722 पर सम्पर्क करें।

Created On :   29 July 2021 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story