बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित!

Applications invited from handloom weavers under Weaver Mudra Yojana!
बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित!
आवेदन पत्र आमंत्रित! बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा भारत सरकार द्वारा हाथकरघा बुनकरों को कार्यशील पूंजी के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुनकर मुद्रा योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस योजना के अंतर्गत बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों सौंसर, मोहगांव और लोधीखेड़ा के विभिन्न बैंकों को लक्ष्य आवंटित कर समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये हैं।

संबंधित क्षेत्र के इच्छुक हाथकरघा बुनकर जिला हाथकरघा कार्यालय सौंसर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। सहायक संचालक हाथकरघा सौंसर श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा अधिकतम 5 लाख रूपये तक की सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसमें 0.50 लाख रूपये का मुद्रा कार्ड और शेष राशि नगद साख सीमा के रूप में होती है।

भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट कास्ट का 20 प्रतिशत अधिकतम 0.10 लाख रूपये मार्जिन मनी सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला हाथकरघा कार्यालय सौंसर अथवा ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी श्री रमेश हेड़ाऊ के मोबाईल नंबर 9424979751 पर संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story