- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- अजजा विद्यार्थियों हेतु MPTAAS...
अजजा विद्यार्थियों हेतु MPTAAS पोर्टल पर 15 सितंबर तक होंगे आवेदन!

By - Bhaskar Hindi |13 Sept 2021 6:00 AM
MPTAAS पोर्टल अजजा विद्यार्थियों हेतु MPTAAS पोर्टल पर 15 सितंबर तक होंगे आवेदन!
डिजिटल डेस्क | नीमच जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल द्वारा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु MPTAAS पोर्टल पर आवेदन की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 07 सितंबर 2021 में वृद्धि कर 15 सितंबर 2021 तक कर दिया गया है।
जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग श्री राकेश कुमार राठौर ने बताया, कि संचालनालय जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल द्वारा कुछ विभागों द्वारा पूर्ण डाटा अपलोड नहीं किये जाने एवं कुछ विद्यार्थियों द्वारा आवेदन नहीं कर पाने के कारण MPTAAS पोर्टल पर छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 सितंबर 2021 कर दी गई है।
सभी महाविद्यालय शेष विद्यार्थियों के आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व करावें।
Created On : 13 Sept 2021 9:26 AM
Next Story