जिले के 11 पुलिस थानों में एंटी टेररिज्म सेल के जवान नियुक्त

Anti terrorism cell personnel appointed in 11 police stations of the district
जिले के 11 पुलिस थानों में एंटी टेररिज्म सेल के जवान नियुक्त
अमरावती जिले के 11 पुलिस थानों में एंटी टेररिज्म सेल के जवान नियुक्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पिछले वर्ष नवंबर महीने में अमरावती शहर में घटित सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद जिले के अचलपुर में हुए दंगे तथा शहर में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद राज्य में सत्तारूढ शिंदे सरकार ने जिला स्तर पर एंटी टेररिज्म ब्रांच का गठन कर उसके अंतर्गत जिले के 11 संवेदनशील पुलिस थाने में एंटी टेररिज्म सेल का एक जवान नियुक्त किया गया है। जो संबंधित थाना क्षेत्र के तहत होनेवाली राजनीतिक गतिविधियों के साथ ही अपराधिक तत्व की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा है।  जानकारी के अनुसार अमरावती जिला स्तर पर एंटी टेररिज्म ब्रांच का गठन करने के साथ ही जिले के जिन 11 पुलिस थानों में एंटी टेररिज्म सेल के जवान नियुक्त किए गए हंै। उन 11 पुलिस थानों में जिले के परतवाड़ा, अचलपुर, सरमसपुरा, धारणी, चिखलदरा, अंजनगांवसुर्जी, दर्यापुर, वरुड़, मोर्शी, शेंदुरजनाघाट, खोलापुर आदि पुलिस थानों का किया गया है।  इन पुलिस थानों मंे एटीसी का एक जवान पिछले एक महीने से कार्यरत है। यह जवान संबंधित थाना क्षेत्र अंतर्गत चलनेवाले धार्मिक, राजनीतिक और अपराधिक गतिविधियों की जानकारी जिला स्तर पर गठित किए गए एंटी टेररिज्म ब्रांच को देता है। इस तरह की आतंकवाद विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए ब्रांच और सेल का गठन केवल अमरावती जिले तक ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जो सांप्रदायिक हिंसा के मामले में संवेदनशील माना जाता है, उन जिलों में किया गया है। 
 

Created On :   17 Oct 2022 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story