चंद्रपुर में एक और निधि बैंक घोटाला, 4 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर में पुन: एक निधि बैंक का घोटाला प्रकाश में आया है। इस मामले के मुख्य चार आरोपी संचालकों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। ईडेन्स निधि बचत बैंक 2018 से चंद्रपुर शहर के बापट नगर परिसर में तुकड़ोजी भवन में स्थित है। निधि बैंकों में नियमित दैनिक जमा, मासिक जमा और फिक्स डिपाजिट जमा के माध्यम से जैसे गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों की बचत पर अधिक ब्याज का लालच दिखाकर सैकड़ों लोगों की राशि जमा की जाती है।
फरियादी जोसेफ विनोद रामटेके (43) के पिता वेकोलि से सेवानिवृत्त होने के बाद बैंक में 29.50 लाख रुपए विनियोग किए। कुछ महीने तक निधि बैंक ने ब्याज दिया किंतु बाद में ब्याज देना बंद कर दिया, जिससे रामटेके निधि बैंक में पहुंचे तो पैसे देने में टालमटोल किया गया। रामटेके ने अनेक बार बैंक के चक्कर काटे किंतु कोई उपयोग नहीं हुआ तो रामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। जोसेफ रामटेके एकमात्र विनियोजक नहीं है ऐसे अनेक के साथ धोखाधड़ी की जानकारी सामने आई है। कुछ विनियोजक शिकायत करने सामने आ रहे हैं। पुलिस ने बैंक संचालकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर निधि बैंक के संचालक शाउल शीमान, संजय रामटेके, जीतेंद्र थुलकर व सुधाकर ईटेकर को गिरफ्तार किया है। जिले के अनेक स्थानों पर निधि बचत बैंक के नागरिकों को अधिक ब्याज का लालच देकर लूट की जा रही है। इसलिए नागरिकों को झांसे में न आकर धोखाधड़ी से बचे।
Created On :   21 April 2023 1:25 PM IST