- Home
- /
- चंद्रपुर में एक और मजदूर हुआ बाघ का...
चंद्रपुर में एक और मजदूर हुआ बाघ का शिकार
डिजिटल डेस्क,मुल (चंद्रपुर)। चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। विगत दिनों से रोज कहीं न कहीं से हमले की घटनाएं सामने आ रहीं हंै। ऐसे में मूल तहसील के ग्राम भादुरना के खेतिहर मजदूर पर बाघ ने हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम खुशाल गोविंदा सोनूले (54) है। घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत फैली हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 10 बजे खुशाल तेंदूपत्ता बिन कर लौट रहा था। तभी सोमनाथ परिसर मे घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि, बाघ ने उसका शव टुकड़ों में जंगल में फैला दिया। खुशाल के देर तक घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुछ ग्रामीणों को लेकर खोज करने जंगल में गए पर उस रात निराशा ही हाथ लगी। सोमवार सुबह दोबारा वन परिक्षेत्र अधिकारी जी.आर नायगामकर ने क्षेत्र सहायक पाकेवार, वन रक्षक वड्डे, पारडे, उइके और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में खोजबीन की। इस दौरान खुशाल का क्षत-विक्षत शव पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत ने मामले की जांच के लिए अपने सहयोगी को मौके पर भेजा। जहां उन्होंने जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल भिजवा दिया। खुशाल सोनूले के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी जी.आर .नाइगमकर ने तत्काल मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की। आगे की जांच वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अपने कर्मचारियों की मदद से की जा रही है, जबकि पुलिस विभाग से निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आगे की जांच चल रही है। ज्ञात रहे, लगातार बढ़ते बाघ के एवं वन्य प्राणियों के हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है परंतु वन विभाग की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है जिस कारण ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष देखा जा रहा है।
Created On :   17 May 2022 2:30 PM IST