रंजीत सफेलकर पर हत्या का एक और मामला दर्ज

Another case of murder registered against Ranjit Safelkar
रंजीत सफेलकर पर हत्या का एक और मामला दर्ज
फाइल री-ओपन रंजीत सफेलकर पर हत्या का एक और मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुख्यात अपराधी रंजित सफेलकर ने ही विशाल पैसाडेली की हत्या की थी, इसका खुलासा क्राइम ब्रांच  किया है। इस खुलासे से इस प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। क्राइम ब्रांच की यूनिट -4 के एपीआई ओमप्रकाश सोनटक्के ने बताया कि, रंजीत सफेलकर, विशाल हत्याकांड में लिप्त था। पत्नी से अवैध संबंधों के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पश्चात इस हत्या को दुर्घटना में तब्दील करवाया था। रंजित ने इस मामले में  एक नकली व्यक्ति गौरव झाड़े, बुधवारी बाजार सक्करदरा निवासी को आरोपी के रूप में पेश किया था। जब चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई, तब गौरव हाजिर नहीं हुआ, जिसके चलते न्यायालय ने केस को बंद कर दिया था। अब इस मामले में फाइल को  री-ओपन का आदेश दिया गया है। 

खापरखेड़ा में दर्ज हुआ है मामला
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने करीब 14 साल पहले विशाल की दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी, बल्कि रंजीत सफेलकर और उसके साथियों ने साजिश कर उसकी हत्या की थी। अब सफेलकर और उसके साथियों के खिलाफ खापरखेडा थाने में धारा 120 ब, 364, 302,201,203,417,194 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच खापरखेड़ा के थानेदार भटकर करेंगे। विशाल हत्याकांड में उस समय धारा 279, 304 अ, 427, 184 के  तहत मामला दर्ज हुआ था। 
 

Created On :   27 Sept 2021 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story