- Home
- /
- सुबह निर्णय लेकर शाम में किया कर...
सुबह निर्णय लेकर शाम में किया कर वृद्धि रद्द करने का ऐलान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा ने संपत्ति कर में की गई 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी के निर्णय को वापस ले लिया है। विशेष बात यह है कि सोमवार की शाम को मनपा ने यह सूचना मीडिया माध्यमों को दी। उससे भी मजे की बात यह है कि इसकी जानकारी राजनीतिक पार्टियों को सुबह ही मिलने की वजह से मामले का श्रेय लेने के लिए ज्ञापन देने मनपा पहुंच गए। जानकारी के अनुसार डीपीडीसी की बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष संपत्ति कर में 40 फीसदी की वृद्धि का मामला उठाया गया था। जिस पर उन्होंने उसे स्थगित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए थे। इसके बाद जैसे ही सोमवार को मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने संपत्ति कर में 40 फीसदी के निर्णय को स्थगित किया वैसे ही मनपा में कार्यरत राजनीतिक पार्टियों के मुखबिर सक्रिय हो गए। उन्होंने अपने आकाओं को मामले की जानकारी दी। एक पार्टी के लोग अचानक से मामले काे लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंच गए। विशेष बात यह है कि डीपीडीसी की बैठक 13 अक्टूबर को हुई थी जिसके बाद माहौल शांत बना हुआ था लेकिन जैसे ही आज मनपा आयुक्त ने आदेश जारी किए उसके पहले जनप्रतिनिधि श्रेय लेने की होड़ में भिड़ गए।
Created On :   8 Nov 2022 3:12 PM IST