प्राणियों को नहीं मिल रहा उनके अधिकार का पानी

animals are not getting water of their rights
प्राणियों को नहीं मिल रहा उनके अधिकार का पानी
अमरावती प्राणियों को नहीं मिल रहा उनके अधिकार का पानी

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)।  तहसील के कलाशी स्थित पशुओं के पानी पीने का सार्वजनिक हौद पिछले तीन महीने से बंद है। परिणाम स्वरूप गांव के मूक पशुओं को अपने हक पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। जिससे संतप्त गांववासियों ने आगामी 5 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है।  कलाशी में पुरानी कई पुश्तों से सार्वजनिक जगह पर पशुओं के पानी पीने के लिए सीमेंट के हौद का निर्माण किया गया था। वर्तमान स्थिति में इस हौद की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। ग्राम पंचायत ने जिस जगह पर यह हौद का निर्माण किया है। वहां काफी खेत जमीन है। इस खेत में हर वर्ष ली जाने वाली फसल का लगभग 2 लाख से ज्यादा का आय ग्राम पंचायत लेती है। ऐसा नागरिकों का कहना है, लेकिन इस खेत के पास बने हौद की स्थिति काफी जर्जर हुई है।

पिछले दो वर्षों से ग्रामपंचायत की हर मासिक सभा में विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हैं, लेकिन सत्ता में रहनेवाले कुछ सदस्य भी यह हौद पूर्ववत शुरू होने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अब तक ग्रामपंचायत की सभा में अनेकों प्रस्ताव लिए गए, लेकिन यह सार्वजनिक हौद दुरुस्त नहीं किया गया। इस हौद की जगह से मिलने वाली लाखों रुपए की आय आखिर कहां जाती है। इस तरह का प्रश्न ग्रामीणों ने किया है। गांव के मूक पशुओं को पानी के लिए संघर्ष करना पड़े यह गंभीर बात है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सदस्यों ने सरपंच को सूचना देने के बाद भी उसकी दखल नहीं ली गई। इस बंद पड़े हौद की मरम्मत का काम न होने से अब ग्राम पंचायत सदस्यों ने आक्रामक भूमिका अपनाते हुए 4 दिसंबर तक हौद दुरुस्ती का काम शुरू न होने पर ग्रामपंचायत कार्यालय में 5 दिसंबर से बेमियादी अन्नत्याग आंदोलन की चेतावनी दी है। यह चेतावनी गटविकास अधिकारी बालासाहब रायबोले को सौंपे ज्ञापन में दी गई। ज्ञापन सौंपते समय ग्रामपंचायत सदस्य अभिषेक गावंडे, पवन डेहणकर, आशीष गावंडे, सुनील वानखडे आदि उपस्थित थे। 

पशुओं की जान आफत में
पिछले तीन महीने से गांव के पशुओं के लिए बनाया गया हौद बंद होने से पशुओं को संघर्ष करना पड़ रहा है। हौद के पास के कुएं की दुरुस्ती का काम शुरू न करने पर अन्नत्याग आंदोलन किया जाएगा। अभिषेक गावंडे, विपक्षी, ग्रापं, सदस्य

ग्राम पंचायत का टालमटाेल रवैया
पिछले कई महीने से गांव का हौद बंद है। इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को सूचना दी, लेकिन टालमटोल जवाब दिए जा रहे हैं। इसी कारण 5 तारीख को नया चित्र दिखाई देगा।  पवन डेहणकार, सत्तारुढ़ ग्रापं सदस्य, कलाशी   
 

Created On :   30 Nov 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story