जय श्रीराम अर्बन सोसाइटी में घोटाले से नाराज युवक ने अध्यक्ष की कार फूंकी

Angry over scandal in Jai Shri Ram Urban Society, youth burnt the presidents car
जय श्रीराम अर्बन सोसाइटी में घोटाले से नाराज युवक ने अध्यक्ष की कार फूंकी
जय श्रीराम अर्बन सोसाइटी में घोटाले से नाराज युवक ने अध्यक्ष की कार फूंकी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जय श्रीराम अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष की कार सोसाइटी के ही एक  खाताधारक के बेटे ने फूंक दी। इस सोसाइटी में 79 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इसे लेकर आरोपी युवक नाराज है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुए इस वाकये से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। कोतवाली थाने में शुक्रवार को प्रकरण दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

आरोपी युवक तुषार अनिल दुरबुले (19) है। उसके अभिभावकों ने बरसों पहले अपनी जमा पूंजी सोसाइटी में यह सोचकर जमा की थी कि, भविष्य उनके बच्चों के काम आएगी, लेकिन सोसायटी के अध्यक्ष खेमचंद मेहरकुरे सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग कर निवेशकों की जमा पूंजी हजम कर ली है।  यह मामला अपराध शाखा की आर्थिक विंग के पास है। लगभग आठ आरोपियों को घोटाले के आरोप में  गिरफ्तार भी िकया जा चुका है। खातेधारक दर-दर भटकने को मजबूर हैं। तुषार और उसके अभिभावकों को भी ऐसी ही हालत है। इससे नाराज तुषार घटना वाले दिन रात 2.40 बजे मेहरकुरे के शिव नगर स्थित घर के सामने पहुंचा और घर के बाहर खड़ी उसकी आलीशान कार (क्र.-एम.एच-49-बी.के.-1602 को आग लगा दी। इससे कार बुरी तरह जल गई है। दो लाख का नुकसान हुआ है।

Created On :   6 March 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story