- Home
- /
- नाराज अतिथि शिक्षकों ने भाजपा...
नाराज अतिथि शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय के सामने सडक़ पर धरना दिया, भाजपा जिला अध्यक्ष से अपनी मांगों के लिए समर्थन पत्र मांगने पहुंचे थे अतिथि शिक्षक
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अपनी मांगों के लिए समर्थन जुटाने गुरुवार दोपहर को जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे अतिथि शिक्षकों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब तीन घंटा इंतजार के बाद भी भाजपा जिला अध्यक्ष नहीं पहुंचे। आक्रोशित अतिथि शिक्षक नारेबाजी करते हुए जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष सडक़ पर धरने पर बैठ गए। अतिथि शिक्षक करीब १ बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। वहां मौजूद लोगों ने जिला अध्यक्ष के थोड़ी देर में आने की बात कही। इंतजार करते तीन घंटा गुजर गया। जिससे अतिथि शिक्षकों में आक्रोश पनप गया। शाम करीब ४ बजे भाजपा जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे, अतिथि शिक्षक संघ का ज्ञापन लिया, लेकिन उनकी मांग के समर्थन में पत्र नहीं दिया।
आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कहार के मुताबिक उन्होंने गुरुवार को दोपहर करीब १२.३० बजे फोन लगाकर भाजपा जिला अध्यक्ष से समय मांगा था। तब भाजपा जिला अध्यक्ष ने परासिया रोड स्थित कार्यालय में आने की बात कही, अतिथि शिक्षक साथी वहां जाने को तैयार नहीं हुए। सभी का कहना था कि पार्टी कार्यालय जाकर ही उनसे मुलाकात करेंगे। जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो जिला अध्यक्ष के थोड़ी देर में आने की बात कही गई। तीन घंटे गुजर गए, लेकिन जिला अध्यक्ष नहीं आए तो अतिथि शिक्षक साथी धरने पर बैठ गए। तब जाकर भाजपा के कुछ नेताओ ने अतिथि शिक्षको को समझाया और जिला अध्यक्ष के जल्द आने की बात कही तत्पश्चात विवेक बंटी साहू भाजपा कार्यालय पहुंचे और अतिथि शिक्षको का मांग पत्र का ज्ञापन लिया। इसके बाद अतिथि शिक्षक सडक़ से हटे।
भाजपा जिला अध्यक्ष का ये है कहना-
"शहर के वार्डों सहित अन्य जगह कार्यक्रम में व्यस्तता थी, एक-दो दिन पहले चर्चा कर लेते तो समय तय हो जाता। आज जहां कार्यक्रम में थे वहां आकर ज्ञापन देने कहा तो वे तैयार नहीं थे। बिना सूचना के आधार पर पार्टी कार्यालय में आकर धरना देना उचित नहीं है। जबर्दस्ती समर्थन पत्र बनाकर देने की बात भी उचित नहीं है। अतिथि शिक्षकों का ज्ञापन लिया है, उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। प्रदेश सरकार सबके कल्याण के लिए कार्य कर रही है।"
- विवेक बंटी साहू, अध्यक्ष, जिला भाजपा
"हमारा धरने में बैठने का कोई उदुदेश्य नहीं था, लगभग तीन घंटे से इंतजार कर रहे थे, लेकिन सूचना के बाद भी भाजपा जिला अध्यक्ष महोदय नहीं पहुंचे। विरोध का उद्देश्य नहीं था, लेकिन उनका दायित्व बनता है कि वे आकर सुने। नजरअंदाज करने से साथी सडक़ पर उतरे। बाद में उन्हें ज्ञापन दिया, लेकिन उन्होंने समर्थन पत्र नहीं दिया" - संतोष कहार, जिला अध्यक्ष, आजाद अतिथि शिक्षक संघ
Created On :   4 Nov 2022 8:11 PM IST