युवती की मौत से आक्रोशित भीड़ ने की हनुमान नगर जोन में तोड़फोड़

Angered by the death of the girl, the mob vandalized the Hanuman Nagar zone
युवती की मौत से आक्रोशित भीड़ ने की हनुमान नगर जोन में तोड़फोड़
तनाव युवती की मौत से आक्रोशित भीड़ ने की हनुमान नगर जोन में तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नरसाला स्थित राष्ट्रसंत नगर, गारगोटी परिसर में जाह्नवी चिचुलकर (17) की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। प्रभाग 29 की इस बस्ती में पानी जमा होने से उसे अस्पताल ले जाने में देर हो गई। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिछले साल भर से परिसर में नाले का गंदा पानी जमा है। पहली बार नाले में बाढ़ जैसे हालात होने से लोगों को घर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं है। 

परिसर में बहता है चेंबर का पानी 
बताया गया कि स्थानीय एक बिल्डर ने अपनी टाउनशिप का अनधिकृत निर्माण करते हुए चेंबर के पाइप परिसर में छोड़ दिए हैं, जिससे परिसर में गंदा पानी जमा हो रहा है। पिछले साल भर से इसकी नगरसेवक और हनुमान नगर जोन कार्यालय में शिकायत की जा रही, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बुधवार को युवती की मौत के बाद नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। पूर्व उपसरपंच दीपक मुले व शिवसैनिकों के नेतृत्व में भीड़ ने हनुमान नगर जोन कार्यालय का घेराव कर तोड़फोड़ की। कुर्सी और टेबल इधर-उधर फेंक दिए। घर से तब तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी गई, जब तक नाले को सुधारा नहीं जाता और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। 

रास्ता साफ करवाया गया
भीड़ की आक्रामकता को देखते हुए अंतत: हुड़केश्वर पुलिस बंदोबस्त को बुलाना पड़ा। नागरिकों का गुस्सा देख हनुमान नगर जोन की सहायक आयुक्त सुषमा मांडे ने पुलिस प्रशासन को पत्र देकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। शाम को प्रशासन ने बुलडोजर भेजकर बस्ती का रास्ता का भी साफ करवाया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई और शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर दीपक मुले, सिद्धू कोमजवार, दीपक पोहनेकर, विनोद साहू, नागेश टेमने, कास्तिक नारनवरे, आनंद चौधरी, मनोज बावणे आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   2 Sept 2021 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story